What is digital marketing:दुनिया में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग इंटरनेऑफलाइन मार्केटिंग (What is digital marketing ) का इस्तेमाल कर अपनी जरूरत में आने वाले हजारों जिसे खरीद लेते हैं। फिर चाहे खरीददारी त्योहारों के लिए हो शादी के लिए हो या फिर निजी इच्छा के लिए हो। पिछले कुछ सालों में लोगों के शॉपिंग करने का तरीका बिल्कुल ही बदल गया है। पहले के जैसे लोग अब मार्केट में जा कर सामान नहीं ख़रीदे बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट से सामान देखते हैं और पसंद आने पर ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं।
इसलिए जो लोग बिजनेस करते हैं जैसे कि कपड़ों की दुकान किराने की दुकान या खिलौना की दुकान जो यह दुकाने चलाते हैं उनका व्यापार ऑनलाइन बिजनेस की वजह से खत्म हो गया है। उन लोगों के लिए बिजनेस करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए आज MycityEasy एक ऐसा रामबाण इलाज लेकर आए हैं जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह दूर कर देगी जिसका नाम है डिजिटल मार्केटिंग (What is digital marketing) यह डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसकी जरूरत क्या है और इसका इस्तेमाल कहां और कैसे करना है इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट से मिल जाएंगे
What is digital marketing | डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है जिसके जरिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके कम समय में अपने टारगेटेड कस्टमर तक पहुंचा सकती है। ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं जब कोई कंपनी अपने बिजनेस या कोई प्रोडक्ट को लांच करती है तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए यह मार्केटिंग करती है। मार्केटिंग का मतलब है सही जगह सही समय पर अपने कस्टमर से कनेक्ट होना आज के दौर में आपको अपने कस्टमर से उस जगह कनेक्ट होना होगा जहां वह अपना पूरा समय गुजारते हैं और वह जगह है इंटरनेट।
भारत में लगभग सभी उम्र के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। चाहे बड़ी बड़ी कंपनी हो या छोटी छोटी कंपनी हो हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। जिस तरह कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट बड़े-बड़े पोस्टर बैनर्स टेंपलेट के द्वारा प्रमोट करते हैं ठीक उसी तरह से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग क्या डिजिटल मार्केटिंग से भी किया जा सकता है। ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग हो दोनों काम मुख्य उपदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होता है। ऑफलाइन मार्केटिंग में कोडक के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने हो पढ़ते हैं लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से बहुत ही कम लागत में आप दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते है।
![]() |
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
|
Why digital marketing is important | डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
डिजिटल मार्केटिंग - डिजिटल तकनीक द्वारा अपने ग्राहको तक पहुंचने का एक सेल मार्केट है। जब स्मार्टफोन अविष्कार नहीं हुआ था तब लोग टीवी ,अखबार ,मैगजीन और रेडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे। तब इन सभी सड़कों पर अनगिनत कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देकर प्रचार करते थे और लोग उन्हीं विज्ञापनों को देखकर बाजार से प्रोडक्ट खरीद कर लाते थे
लेकिन इस स्मार्टफोन के दौर में अधिकतर लोग खासकर कि युवा वर्ग पूरा समय Facebook ,Whatsapp ,Instagram और Twitter पे बिताते हैं. किस जगह यूट्यूब देखते हैं रेडियो की जगह अलग-अलग प्रकार के ऐप्स पर गाने सुनते हैं और अखबार की जगह ऑनलाइन ब्लॉक्स पढ़ते हैं। यही कारण है कि अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन डिजिटल तरीकों से कर रही है, और उन्हीं जगहों पर प्रचार करती है जहां पर ज्यादातर इंटरनेट यूजर पाए जाते हैं. डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कंपनी को अपने अधिक ग्राहक को तक पहुंचाने में मदद मिलती है। पहले लोगों का बाजार जा कर सामान लाना मनपसंद करने और खरीदने जो समय लग जाता था उससे भी कम समय में लोग घर बैठे इंटरनेट से अपने मनपसंद सामान की शॉपिंग कर लेते हैं। डिजिटल मार्केटिंग से केवल ग्राहकों को नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है क्योंकि इससे यह बहुत कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक जोड़ पा रहे हैं जिनसे उनके उत्पाद की बिक्री में तेजी हो रही है।
डिजिटल मार्केटिंग की मां वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है।
How to use digital marketing | डिजिटल मार्केटिंग कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
8 Types of Digital Marketing :
- blogging marketing
- Content Marketing
- Search Engine Optimization (SEO) Marketing
- Social Media Marketing
- google Adwords Marketing and Pay-Per-Click Advertising
- apps marketing
- Youtube channel marketing
- email marketing
1.Blogging:
![]() |
Blogging |
2.Content Marketing:
कन्टेन्ट मार्केटिंग आप अपनी कंपनी के द्वारा बनाई गई सारे प्रोडक्ट की कॉन्टेंट के रूप में लिख सकते हैं। आपको लिखने के लिए वाक्य सही और आकर्षक रूप में बनाना होगा जिसमें आपको प्रोडक्ट के डील्स और ऑफर्स भी बताने होंगे इसमें पढ़ने वाले यूजर को आपके बातें अच्छी लगेगी और आपके व्यापार की लोकप्रियता भी बढ़ेगी और इससे प्रोडक्ट्स की स्पेलिंग भी ज्यादा होगी।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अगर आप सर्च इंजन के द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्राफिक या कस्टमर पाना चाहते हैं। तो आपको ऐसी हो यानी कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ज्ञान होना बहुत जरूरी है यूजर को कुछ भी इंफॉर्मेशन चाहिए होता है गूगल का इस्तेमाल करते हैं, और गूगल एश्योर का इस्तेमाल करके आपके कार्य को यूजर के सामने प्रस्तुत करता है। अगर आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट से ऊपर आती है ओसिया तालुको को आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में पता चलेगा आपको अपनी वेबसाइट गूगल के दिए गए एस यू एसडीओ की गाइडलाइन के मुताबिक बनाने पड़ेगी मां की अच्छी खासी ऑर्गेनिक ट्रैफिक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर मिल सके हे।
Social Media डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम हिस्सा है व्यापारिक ना तो सिर्फ अपनी प्रोडक्ट ओर सर्विस जानकारी दे सकता है बल्कि यूजर उनके प्लेन के बारे में क्या बातें करते हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग आपको आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। आज कल मीडिया मार्केटिंग में आप फेसबुक ,टि्वटर ,लिंकडइन, इंस्टाग्राम ,स्नैपचैट और प्रिंट रेस पर आप अपने बिजनेस का ऐड दे सकते हैं
5.Google Adwords Marketing and Pay-Per-Click Advertising:
![]() |
Google Adwords |
आप जब भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग पढ़ते हैं तो आपने बहुत सारे विज्ञापन देखे हो के अधिकतर विज्ञापन Google द्वारा दिखाए जाते हैं गूगल Adwords की मदद से व्यापारी अपने विज्ञापन दिखा सकते हैं। एक पेड़ सर्विस है इसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं गूगल इन विज्ञापनों को अच्छी तरह की साइट्स और विज्ञापनों पर दिखाता है। आप अपने टारगेट ऑडियंस तक अपना व्यापार और पहुंचा सके गूगल एडवर्ड्स के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं, जैसे कि,
- Geographically Targeted Campaigns
- Vertically Targeted Keyword Campaigns
- Horizontally Targeted Keyword Campaigns
- Competitor Keyword Campaigns
- Branded Keyword Campaigns
- Remarketing Campaigns
- Full-Funnel Campaigns
ये सारे काम्पैग्न्स आपके कीवर्ड और कितने लोगो तक पहोचा ने उसपे होता हे। टेक्स्ट विज्ञापन, छवि या बैनर विज्ञापन, मोबाइल टेक्स्ट विज्ञापन और इन-पेज वीडियो विज्ञापन ऐसे कोई भी विज्ञापन आप गूगल की मदद से दे सकते हे।
इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी Apps बनाकर लोगों तक पहुंचने और उस पर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने करने को मार्केटिंग कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग का बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फोन में एप्स का इस्तेमाल करते हैं कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के ऐप्स पर अपना विज्ञापन दे सकते हैं पर्यूषण द्वारा क्लिक करने पर आपकी वेबसाइट या प्रोडक्ट पर आसानी पहुंचा जा सकता है।
Youtube आज के समय में सबसे बड़ा दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं। आपने देखा होगा जब आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ओपन करते हैं ,तो वीडियो के बीच में ही आपको विज्ञापन का वीडियो दिखता है। असल में किसी कंपनी की प्रोडक्ट की मार्केटिंग वीडियो होती है जिसे लोग देखते हैं ,और आकर्षित होते हैं यूट्यूब पर बड़ी संख्या मैं दिवस रहते हैं जिससे कमाई करना आसान हो जाता है।
Email मार्केटिंग में कंपनियां ईमेल के जरिए अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहकों तक भेजती है। इसके के साथ-साथ प्रोडक्ट की पूरी डीलबस बताई जाती है. प्रोडक्ट की जानकारी के साथ उसका लिंक भी होता है जिनसे जिनसे वह प्रोडक्ट की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप सिर्फ एक क्लिक में सारी जानकारी हजरो लोगो तक पोहचा सकते हे digital marketing सबसे सरल और कम लगत में होता हे।
अगर आप मार्केटिंग में और इंट्रेस्ट रखते हे तो इसके बरमे भी जरुरु जाने Network Marketing क्या होता हे और इसे लोग कैसे लाखो रुपए कमाते हे।
conclusion:
आज हमने इस पोस्ट में What is digital marketing पूरी जानकारी दी गयी हे। अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो comments कर सकते हे। और हमरी पोस्ट आपको अछि लगी हे तो जरूर share करे।
Thank you
Thank you
0 Comments
Thank You For Your Feedback !