किसी ने कहा science लो किसी ने कहा Arts तो किसी ने कहा commerce से बेस्ट तो कोई ऑप्शन ही नहीं है। लेकिन कोई मुझसे तो पूछो मुझे क्या subject लेना है। मुझे क्या पढ़ना है लेकिन अगर यह कोई सवाल भी करे तो तो आप कंफ्यूज है कि सवाल का जवाब भी ना दे सके तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है। What to do after 10th
10th Ke Baad Kya Kare In Hindi : What to do after 10th
पढ़ाई तो हम सबके लिए जरूरी है। यह तो आप जानते ही हैं क्योंकि बेहतर जीवन जीने की बात हो या अच्छी नौकरी की बात हो तो दोनों ही केस में पढ़ाई बहुत impotent है। और वैसे भी हर मां बाप अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी Education देना चाहते हैं। इसलिए तो बच्चों को school भेजते हैं ताकि वह आगे जाकर अपनी लाइफ में successful बन सके लेकिन बहुत students 10th के बाद कंफ्यूज हो जाते हैं What to do after 10th कि क्या करें क्या ना करें क्योंकि 10th के बाद अगर आप सही सब्जेक्ट चूज़ नहीं करते हैं तो आकर जाकर आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे के दसवीं के बाद क्या करें।
आपको सही सब्जेक्ट चूज़ करना चाहिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद क्योंकि 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बहुत इंपॉर्टेंट है। और यह भी जानना जरूरी है कि 10वीं और 12वीं में हमें क्या-क्या पढ़ाया जाएगा जैसे कि आपको आगे जाकर काफी हेल्प मिले , बिना सोचे ही 10th के बाद कोई भी सब्जेक्ट ले लेते हैं।
जिनमें उनका इंटरेस्ट नहीं होता फिर उसकी वजह से उनका आगे जाकर ल पढ़ाई में मन नहीं लगता और मन नहीं लगता तो वह फेल हो जाते हैं। फेल हो जाते हैं तो वह स्कूल छोड़ देते हैं वह जो की सबसे बड़ी गलती इसलिए 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट चुनना बहुत इंपॉर्टेंट है। अच्छा career बनाने के लिए तो आइए जानते हैं What to do after 10th कि क्या हमें 10th के बाद करना चाहिए? कौन सा सब्जेक्ट चूज करना चाहिए ? Science (साइंस) ,Commerce (कॉमर्स) या Arts (आर्ट्स)।
इसेक बाद ये जरूर पड़े What to do after 12th: Commerce Arts and science - 2020
![]() |
10th Ke Baad Kya Kare |
आपको सही सब्जेक्ट चूज़ करना चाहिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद क्योंकि 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बहुत इंपॉर्टेंट है। और यह भी जानना जरूरी है कि 10वीं और 12वीं में हमें क्या-क्या पढ़ाया जाएगा जैसे कि आपको आगे जाकर काफी हेल्प मिले , बिना सोचे ही 10th के बाद कोई भी सब्जेक्ट ले लेते हैं।
जिनमें उनका इंटरेस्ट नहीं होता फिर उसकी वजह से उनका आगे जाकर ल पढ़ाई में मन नहीं लगता और मन नहीं लगता तो वह फेल हो जाते हैं। फेल हो जाते हैं तो वह स्कूल छोड़ देते हैं वह जो की सबसे बड़ी गलती इसलिए 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट चुनना बहुत इंपॉर्टेंट है। अच्छा career बनाने के लिए तो आइए जानते हैं What to do after 10th कि क्या हमें 10th के बाद करना चाहिए? कौन सा सब्जेक्ट चूज करना चाहिए ? Science (साइंस) ,Commerce (कॉमर्स) या Arts (आर्ट्स)।
इसेक बाद ये जरूर पड़े What to do after 12th: Commerce Arts and science - 2020
10th Ke Baad Course In Hindi:
10th बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद आपके पास तीन सब्जेक्ट होते हैं।
10th Ke Baad Arts :- पहला सब्जेक्ट होता है Science (साइंस)
- दूसरा सब्जेक्ट होता है Commerce (कॉमर्स)
- तीसरा सब्जेक्ट होता है Arts (आर्ट्स)
पहले तो आठ सब्जेक्ट क्यों है। दसवीं पास करने के बाद जो पहला सब्जेक्ट आता है वह Arts है। यह सब्जेक्ट वो बच्चे लेते हैं जिन के दसवीं बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स आते हैं। 50%( परसेंट) लोगों में यह गलत फेमि है की Arts लेने से आगे जिंदगी में कुछ भी स्कोप नहीं है। इसे लेने से कोई फायदा नहीं है ,लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर इस सब्जेक्ट को आप अच्छे से पढ़ते हैं तो आगे जाकर आप अच्छे पॉलीटिशियन ,वकील ,कोर्ट जज बन सकते हैं। उसके अलावा आप हिंदी और संस्कृत के प्रोफेसर भी बन सकते हैं। आप आगे जाकर पॉलिटिक्स या प्रशासन सेवा ,वकील या समाज सेवा में आपका इंटरेस्ट है तो आप Artsसब्जेक्ट को चूस कर सकते हैं।
Arts Streams में और भी career options जो निचे दिए गए हे।
12 greaduationin law
- law
- Interior Designing
- Performing Arts
- Fashion Designing
- Hospitality Industry
- Research
- Teaching
- linguistics
- Mass communication / Media / Red-fm
- Social Services
- civil Services
- Economist
- Heritage Management
- Political Science
- Population science
- Library Management
- Geographer
- Cartography
- Archaeology
- Anthropology
- Historian
- psychology
Arts Streams में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं:
अगला सवाल यह है कि आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं? आपको आठ सब्जेक्ट पसंद है और आप अपनी आगे की पढ़ाई आर्ट्स में करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि 8 स्ट्रीम में कौन-कौन से सब्जेक्ट मिलेगे।
- History :आर्ट्स में जो सबसे पहला सब्जेक्ट आता है वह है history यानी कि इतिहास झुकी थोड़ा सा बोरिंग है जिनका इंटरेस्ट नहीं है। उनके लिए लेकिन अगर आपको इसमें इंटरेस्ट है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं इसमें आपको पुराने समय के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिलेगी और बहुत मजा भी आएगा।
- English : इस सब्जेक्ट में आपको English ग्रामर सिखाई जाती है अगर आप अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करना चाहते हैं। और साथ ही इस फील्ड में और आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप इस सब्जेक्ट को चूस कर सकते हैं।
- geography: आज जिसे हम भूगोल भी कहते हैं। जिसमें आपको पृथ्वी के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी भूकंप कैसे आता है? सुनामी कैसे आती है? बारिश कैसे होती है? इत्यादि।
- psychologist: में आपको मनुष्य के दिमाग उसके बिहेवियर के बारे में काफी सारे तथ्य काफी सारी स्टडीज जानने को मिलेगी।
- political science: सब्जेक्ट में आप गवर्नमेंट सरकार के बारे में काफी सारी चीजें पढ़ने को मिलेगी।
- Infometrics: इसमें आपको भारत की इकोनामी यानी कि गुड सर्विस सेल के बारे मेंज्यादा जानकारी मिलेगी।
- Sanskrit :इस सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा सीखने को मिलेगीअगर आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं।
- Sociology : सब्जेक्ट में आपको सोसाइटी के रिलेटेड कि समाज सेवा के बारे में काशी कुछ पढ़ाया जाएगा।
- philosophy : सब्जेक्ट में आपको इंसान के बारे में बताया जाएगा लोग क्या सोचते हैं। स्ट्रेस फ्री रहे रहे बहुत सारी यह सब आप समझ सकते हैं। अगर आपने philosophy की पढ़ाई की है।
10th Ke Baad Commerce :
Commerce Streams में और भी career options जो निचे दिए गए हे।
- Banking
- Marketing
- Company Secretaryship
- Chartered Accountancy
- Forensic Accounting
- Entrepreneurship
- Investment Banking
- Business Administration
- Management
- Financial Analysis
- Insurance
- Capital Marketing
Commerce Streams में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
अगर आप Commerce सब्जेक्ट लेना चाहते हैं ,तो आपको उसकी पहले पता होना चाहिए कि इस सब्जेक्ट में आपको कौन-कौन सी चीजें पढ़ाई जाती है।- Accountancy : इस सब्जेक्ट में आपको हिसाब किताब सिखाया जाता है। जैसे कि बिजनेस में बैंक में पैसा जमा करना निकालना खादी।
- Economics : आपको भारत की गुड्स एंड सर्विस भारत की इकनोमिक के बारे में पढ़ाया जाता है। इकनोमिक के बारे में आपको ज्यादा जानने को मिलेगा।
- Business study :इस सब्जेक्ट में आपको बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है। कि कैसे बिजनेस करें ?इसमें क्या क्या जरूरत है? यदि चीजों के बारे में बताया जाता है।
- Mathematics : इस सब्जेक्ट में आपको Maths सिखाई जाती है जो कि आपको आगे जाकर कई जगह काम आने वाली है।
- English : सब्जेक्ट में आपको English ग्रामर दिखाई जाती है। कि आप अपने इंग्लिश को और कर सकते हैं। तो यह हुई Commerce की बात आगे करते हैं बात साइंस की कि साइंस क्यों ?
10th Ke Baad Science :
![]() |
after 10 science |
साइंस को दो सब्जेक्ट में बांटा जाता है। पहला है Non-medical और दूसरा है medical अगर आपको doctor बनना है तो मेडिकल सब्जेक्ट चुनना होगा और अगर आप engineer बनना चाहते हैं तो नॉन मेडिकल सब्जेक्ट चुनना होगा।
मेडिकल में आपको biology सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है नॉन मेडिकल में biology की जगह maths पढ़ाया जाता है। इसमें भी बहुत सारे सब्जेक्ट है जिस विद्यार्थियों को मैथ सब्जेक्ट पसंद नहीं है अगर वह उसकी वजह से बायलॉजी लेते हैं तो दो सब्जेक्ट को मनाते हैं फिजिक्स और केमिस्ट्री जिस में भी मैथमेटिकल कैलकुलेशन होते हैं। अगर आपको कोई सब्जेक्ट चूज़ करना है तो उसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
- physics : इस सब्जेक्ट में आपको पदार्थ गति और ऊर्जा इत्यादि जैसे टॉपिक्स के बारे में जाने को मिलेगा।
- chemistry : जब तक मैं आपको रसायन विज्ञान के बारे में पढ़ने को मिलेगा पानी केमिकल्स गैस जैसेपदार्थ के बारे में बताया जाता हे।
- biology : इस सब्जेक्ट में आपको जीव विज्ञान के बारे में जानने के लिए जैसे कि मानव शरीर ऑर्गन कैसे बनते हैं कैसे फंक्शन करते हैं।
- mathematics : इस सब्जेक्ट में आपको मैच दिखाया जाता है आपको आगे जाकर कई जगह पर काम आने वाली है।
- computer science : इस सब्जेक्ट में आपको कंप्यूटर के बारे में बताया जाए कंप्यूटर क्या है सॉफ्टवेयर कैसे बनते हैं इंटरनेट इत्यादि। ये सब्जेक्ट मैथ्स वाले बच्चो क लिए हे।
- Sanskrit :इस सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा सीखने को मिलेगीअगर आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं। ये biology वाले बच्चो क लिए हे।
इस प्रकार A और B दो ग्रुप होते है।
A मैथ्स बच्चे होते हे।
B biology वाले बच्चो होते है।
A मैथ्स बच्चे होते हे।
B biology वाले बच्चो होते है।
10th Ke Baad diploma :
और आगे बात करें 10th के बाद diploma कोर्स की दसवीं क्लास के बाद आप स्कूल नहीं जाना चाहते हैं। कोई प्रोफेशनल कोर्स डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं अच्छी जॉब करना चाहते हैं। तो आप यह कर सकते हैं 10th के बाद बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट है जो आपको डिप्लोमा करवाते हैं डिप्लोमा में आप डायरेक्टली कॉलेज में पहुंच जाते हैं। अब यह जानते हैं कि आप डिप्लोमा इन सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
Best Diploma Courses After 10th
- Diploma in Engineering
- Diploma in Business
- Diploma in Hotel Management
- Diploma traveling Management
- Diploma in Medical Lab Technology
- Diploma in Fashion Design
- Diploma in Architecture
- Bsc It
10th Ke Baad Polytechnic :
बहन के बाद आप Polytechnic में डिप्लोमा कर सकते हैं। जी हां दसवीं पास करना बाद आप स्कूल नहीं जाना चाहते हैं कॉलेज जाना चाहते हैं। काफी अच्छा एक बहुत अच्छा ऑप्शन है या आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स इसके बाद आप आगे बैचलर डिग्री भी कर सकते हैं।
10th Ke Baad ITI :
दूसरा है आप दसवीं के बाद आईटीआई (ITI) में डिप्लोमा कर सकते हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है अभी हम को अलग-अलग चीजों में कोर्स करवाए जाते हैं। इसे आप एक अछि खासी नौकरी पा सकते हे। अब अपने 10th क बाद क्या करे उसके बरमे जान लिया हे।
ITI Course क्या है ? What is ITI Course बाद में इसे जरूर पड़े।
ITI Course क्या है ? What is ITI Course बाद में इसे जरूर पड़े।
0 Comments
Thank You For Your Feedback !