What is BSc IT ? बीएससी (BSC Course ) क्या है ?
अगर
आपका इंटरेस्ट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में है और इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री
लेना चाहते हैं और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना करियर भी बनाना चाहते हैं तो आपको BSc IT के बारे में पूरी जानकारी होनी
चाहिए | इसलिए बिना देरी किए आज इस वेबसाइट पर हम आपको BSc IT कोर्स के बारे में सभी जानकारी बातें बताने वाले हैं |What is BSc IT ?
दोस्तों, आप सभी का स्वागत है mycityeasy.com वेबसाइट पर, तो चलिए शुरू करते हैं इस जर्नी को |
दोस्तों, आप सभी का स्वागत है mycityeasy.com वेबसाइट पर, तो चलिए शुरू करते हैं इस जर्नी को |
![]() |
What is BSc IT |
बीएससी (BSC Course ) क्या है / What is BSc IT ?:
सबसे
पहले जानते हैं कि B.Sc IT कोर्स क्या है ? What is BSc IT ? B.Sc IT याने की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है | यह कोर्स सेमेस्टर सिस्टम में कंप्लीट होता
है | यह कोर्स इनफार्मेशन को store, process, secure और manage करने से जुड़ा है
| इस डिग्री कोर्स में software,
databases और networking जैसे सब्जेक्ट आते हैं |
यह कोर्स software development, software testing, software engineering,
web design, database, programming, computer networking और computer system के स्टडी
पर आधारित प्रोग्राम है |
Eligibility for BSC Course In Hindi:
B.Sc
IT (What is BSc IT ) के दो ट्रेडज होते हैं, पहला है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानी कि IT और दूसरा
है कंप्यूटर साइंस यानी कि CS. तो आइए अब
B.Sc IT कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया की
बात करें तो B.Sc IT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी रिकॉग्नाइज्ड एजुकेशनल
बोर्ड से 10+2 क्लास में कम से कम 50% मार्क
के साथ क्लियर करना जरूरी है | और इसमें PCM यानी कि Physics, Chemistry, और Mathematics सब्जेक्ट होना भी जरूरी है |
PCM सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट्स B.Sc IT कोर्स कर सकते हैं और जिन स्टूडेंट्स के पास12th में Maths सब्जेक्ट हो वह स्टूडेंट B.Sc CS
कोर्स भी कर सकते हैं |
अब
आगे आपको बताते हैं कि B.Sc IT कोर्स में एडमिशन के लिए आपको क्या करना होगा |
B.Sc IT में एडमिशन लेने के लिए आपको National Level Entrance Exam क्लियर करना होगा
| इसके अलावा कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी Entrance Test को कंडक्ट करवाती है |
बीएससी एंट्रेंस एग्जाम ?
कुछ
इंपॉर्टेंट Entrance Exam यह है जो आप दे सकते
हैं :
●
IIT JAM
●
IISER Entrance Exam
●
CG ET Entrance Exam
●
GSET Entrance Exam
●
UPCATET Entrance Exam
●
NEST Entrance Exam
●
ICAR Entrance Exam
●
AIEEA Entrance Exam
तो
B.Sc कोर्स करने के लिए कैंडिडेट में खास स्किल का होना भी जरूरी होता है, जैसे कि
problem solving skills, analyticaly skills, critical thinking skills और
creativity.
●
Sent Xavier College , Mumbai
●
Lovely Professional University ,
Jalandhar
●
MET University, Mumbai
●
ASM’s College Science , Pune
●
Indian Academic Degree , Bangalore
●
Rai University , Ahmedabad
●
JNU University , Phagwara
●
Kodaikanal Chritian College ,
Kodaikanal
●
City Institute Higher Studies ,
Jalandhar
●
Dev Bhoomi Institute of Management
Studies , Dehradun
●
Arihant Group of Institute , Pune
●
Elphinstone College , Mumbai
●
Mahatma Jyoti Rao Phoole
University , Jaipur
●
Garden City University , Bangalore
●
Amity University , Raipur
●
Chandigarh University , Chandigarh
●
Shri Ramswaroop Memorial
University , Lucknow
●
Suryadatta College of Management ,
Pune
●
RIMT University , Punjab
●
Jai Hind College , Mumbai
साथै में ये भी पड़े Paramedical kya hota hai ? What is Paramedical |Top courses|
साथै में ये भी पड़े Paramedical kya hota hai ? What is Paramedical |Top courses|
![]() |
degree |
BSC के बाद क्या करे?
तो
B.Sc IT कोर्स करने के बाद कैंडिडेट अगर फरदर स्टडी करना चाहे तो ग्रेजुएशन करने के
बाद इस सब्जेक्ट में M.Sc और Ph.D किया जा सकता है | लेकिन अगर आप B.Sc IT कोर्स करने
के बाद पढ़ाई करने की बजाय Job करना चाहते हैं और अपना करियर शुरू करना चाहते हैं
तो आपके लिए बहुत से अच्छे Job Options मौजूद है, क्योंकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
India की एक fast growing industry है | इसीलिए
इस इंडस्ट्री में Job Opportunities भी ज्यादा होती है | यानी B.Sc IT
कैंडिडेट काफी सारे fields में Job पा सकते हैं |
जैसे
कि
●
Telecom Companies
●
Educational Institutes
●
Space Research Institutes
●
Hospitals
●
Health Care Provider
●
Pharmaceutical Biotechnology
Industry
●
Chemical Industry
●
Environmental Management and
Conservation
●
Forensic Crime Research Forms
●
Testing Laboratories
और
भी ऐसे बहुत सारे एरियाज है जहां पर आप Job कर सकते है |
What is B Pharma फार्मेसी क्या हैं ? इसे पड़े ये भी जरुरी रे
तो
B.Sc IT कंप्लीट करने के बाद आप इनमें से अपने इंटरेस्ट की किसी भी पोजीशन पर अप्वॉइंट
हो सकते हैं |
जैसे
कि Network Engineer. Network Engineer की job में आप data storage, disaster
recovery strategy and responsibilities को पूरा करते हैं | इस पोजीशन पर रहते हुए
आप अप्रॉक्स 6,00,000 एनुअल सैलेरी पा सकते
हैं |
दूसरा
है IT Support Analyst. IT Support Analyst के पोजीशन पर रहते हुएआपको टेक्निकल सेटअप
प्रोवाइड कराने जैसी जिम्मेदारियां पूरी करनी होती है | इस पोजीशन पर रहते हुए आप अप्रॉक्स
3,00,000 एनुअल सैलेरी पा सकते हैं |
अगला
है IT Consultant. IT Consultant की पोस्ट पर रहते हुए आपको internal और external क्लाइंट
के लिए IT System Developer,इंप्लीमेंट करने के लिए Technical Assistant प्रोवाइड कराने
जैसी रिस्पांसिबिलिटीज को पूरा करना होगा | और इस पोजीशन पर रहते हुए आप अप्रॉक्स
11,00,000 एनुअल सैलेरी पा सकते हैं |
अगला
है Software Developer. Software Developer के तौर पर आपको programs, applications
और website building के जरिए software
solution इंप्लीमेंट करने होगे | इस पोजीशन पर रहते हुए आप अप्रॉक्स 3,50,000 एनुअल
सैलेरी पा सकते हैं |
अगला
है Web Designer जो आजकल काफी सुनाई देता है | Web Designer की पोजीशन पर रहते हुए
आपको अपने क्लाइंट्स की requirements के अकॉर्डिंग वेबसाइट का डिजाइन, उसका लेआउट सब
कुछ तैयार करने जैसे काम करने होंगे | Web Designer के तौर पर आप लगभग
2,50,000 के आसपास एनुअल सैलेरी पा सकते हैं
|
तो
इसके अलावा Quality Assurance Analyst और System Analyst जैसी Jobs भी कर सकते हैं |
तो
अब जानते हैं IT Professional के Top
Recruiters के बारे में | B.Sc IT कोर्स करने
के बाद IT Professionals के लिए IT & Telecom Industry मेजर Recruiters है |
तो
आइए अब आपको बताते हैं, B.Sc IT के लिए Top Recruiter Companies के नाम :
●
Infosys
●
Vodafone
●
TCS
●
Sapient
●
VSNL
●
Cognizant
●
ASUS
●
CISCO
conclusion :
तो
दोस्तों, अब आप B.Sc IT कोर्स ( बीएससी (BSC Course ) क्या है ) What is BSc IT ? के बारे में जान चुके हैं | और हम उम्मीद
करते हैं कि B.Sc IT से जूड़ी आपकी सभी
queries को सॉल्व कर पाया होगा और सही करियर चुनने में आपकी मदद करेगा | यदि आपको कोई बात समाज न आयी हो तो निचे कॉमेट करके बताये पोस्ट अछि लगी होतो पने दोस्ती और रिस्तेदारो ो शेयर share को ये जानकारी अछि लगेगी।
3 Comments
बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है
ReplyDeleteआपने अच्छे से समझाया कि बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है? धन्यवाद
ReplyDeletethanks
DeleteThank You For Your Feedback !